WCL 2025: एबी डिविलियर्स ने फिर से की चौके-छक्कों की बौछार, मात्र इतने गेंदों में जड़ दिया शतक

AB Develliers Batting: वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स का आठवां मुकाबला 24 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। जहां अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स का जलवा देखने को मिला। दरअसल इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 153 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए एबी डिविलियर्स मैदान पर आए और महज 41 गेंदों में शतक ठोक दिया।
मैच में उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और सात छक्के देखने को मिले। उनकी इस किफायती पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच जीत लिया। मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
इंग्लैंड चैंपियंस ने दिया 152 रनों का लक्ष्य
लीसेस्टर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड चैंपियंस की टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोते हुए 152 रन बनाने में कामयाब हुई थी। पारी का आगज करते हुए इंग्लैंड की विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 39 रन बनाए। उनके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए समित पटेल ने 16 गेंदों में 24 और इयोन मॉर्गन ने 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली।
अफ्रीकी गेंदबाजों का दबदबा
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के आठवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज वेन पार्नेल और इमरान ताहिर रहे। जिन्होंने क्रमशः दो-दो सफलता हासिल की। उनके अलावा डुआने ओलिवियर और क्रिस मॉरिस के खाते में एक-एक विकेट आए। वहीं इंग्लैंड चैंपियंस की तरफ से पिछले मुकाबले में कुल छ गेंदबाजों का प्रयोग किया गया। मगर किसी भी गेंदबाज को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply