UP Crime: 5000 रुपये के झगड़े में दोस्तों की दरिंदगी, खंडहर में मिली युवक की लाश
UP Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 17वर्षीय युवक नौमान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव एक बंद पड़े खंडहरनुमा सामुदायिक भवन में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हत्या में मृतक के ही दो दोस्तों, सुहेल और अमीर का हाथ है। शुरुआती जांच में पता चला कि तीनों नशा कर रहे थे। इसी दौरान 5,000रुपए को लेकर उनमें झगड़ा हुआ। झगड़ा बढ़ने पर सुहेल और अमीर ने नौमान के सिर पर वार किया और धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी।
घटनास्थल पर खून के निशान और ईंटें मिलीं
नौमान का शव सामुदायिक भवन में मिला, जहां खून के निशान और ईंटों के टुकड़े बिखरे हुए थे। पुलिस को शक है कि हत्या से पहले नौमान के सिर पर हमला किया गया। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटी गई।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की। दोनों आरोपियों, सुहेल और अमीर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने बताया कि यह हत्या पैसों के विवाद के चलते हुई।
मृतक की उम्र की जांच जारी
एसपी सिटी ने यह भी कहा कि मृतक नौमान की उम्र की पुष्टि की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह बालिग था या नाबालिग। आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना पूरे इलाके में सनसनी बन गई है। स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या से सदमे में हैं। पुलिस अब हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply