एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले हैं दर्ज
Mainpuri Encounter: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामिया से पुलिस मुठभेड़ हो गई है। एसटीएफ और मैनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामिया बदमाश को ढेर किया है, आरोपी की तरफ से पुलिस पर भी जमकर फायरिंग की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू के पेट में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू का बड़ा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है जितेंद्र जीतू पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। मृतक जितेंद्र उर्फ़ जीतू पुत्र मुरली सिंह निवासी हाथरस जनपद के पहाड़पुर का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस के अलावा मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।
पुलिस एनकाउंटर में ढेर
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात मैनपुरी पुलिस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की आगरा इकाई के संयुक्त अभियान के दौरान जितेंद्र मारा गया। राज्य के पुलिस प्रमुख ने बताया कि तारापुर कट पुल के पास हुई गोलीबारी में आरोपी घायल हो गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply