गुरुग्राम में नए साल की पार्टी पड़ी भारी, 25 वर्षीय युवती की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत
Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम से नए साल से पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। डीएलएफ फेज-1 इलाके में दोस्तों के साथ पार्टी करने के कुछ ही घंटों बाद 25 वर्षीय एयर होस्टेस की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतका की पहचान पंजाब के मोहाली की रहने वाली सिमरन डडवाल के रूप में हुई है। सिमरन एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही थीं। यह घटना रविवार, 29 दिसंबर तड़के सामने आई, जब उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।
पार्टी के बाद दोस्तों के साथ रुकी थी मृतका
पुलिस के मुताबिक, सिमरन शनिवार 28 दिसंबर की रात गुरुग्राम में अपनी दोस्त नितिका से मिलने उसके घर आई थीं। उसी दौरान वहां कई अन्य दोस्त भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर पार्टी की, जिसमें खाना-पीना हुआ और देर रात तक गाने बजते रहे। पार्टी के बाद सभी दोस्त वहीं सो गए। शुरुआती जांच में किसी तरह के झगड़े या विवाद की बात सामने नहीं आई है।
सांस लेने में आ रही थी दिक्कत
रविवार तड़के करीब 5 बजे सिमरन की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। दोस्त तुरंत उन्हें पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही सिमरन को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से उनके दोस्तों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पीटीआई के अनुसार, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मौत के कारणों की जांच के लिए विसरा का सैंपल मधुबन स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही सिमरन की मौत के असली वजह का पता चलेगा। फिलहाल दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और पार्टी के दौरान क्या-क्या हुआ, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि कहीं किसी तरह का नशा या जहरीला पदार्थ तो मौत की वजह नहीं बना। मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply