Stree 2 : इस महीने शुरू होगी स्त्री 2 की शूटिंग, पहली पार्ट को मिला था दर्शकों का भरपूर प्यार
Stree 2 Update: बॉलीवुड के जाने मानेडायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म स्त्री की काफी सराहना हुई थी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वही इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, ये अपडेट फिल्म की शूटिंग को लेकर है।
एक्टर ने पोस्ट किया शेयर
राजकुमार ने तो मंगलवार को एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी कि वे ‘स्त्री 2’ की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष।’ ‘स्त्री 2’ से जुड़े सूत्रों की मानें तो, ‘फिल्म के दूसरे पार्ट में भी पहले पार्ट वाले ही कलाकार नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म जहां से खत्म हुई थी, वहीं से इसके सेकंड पार्ट की कहानी शुरू की जाएगी। शूटिंग का पहला शेड्यूल 10 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक रखा गया है।’ शूटिंग शेड्यूल के बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया, ‘फिल्म का एक महीने का पूरा शेड्यूल भोपाल से 200 किमी दूर चंदेरी में सेट किया गया है। वहां एक्सटीरियर शॉट लिए जाएंगे। फिर जो बाकी बचे दो शेड्यूल हैं, वो मुंबई में ही फिल्माए जाएंगे। इन्हें मुंबई के स्टूडियोज में ही पूरा किया जाएगा।मेकर्स का इरादा ‘स्त्री 2’ को हेवी वीएफएक्स वाली फिल्म बनाना है। मेकर्स ने इसके लिए ‘भेड़िया’ की ही वीएफएक्स और स्टंट टीम को हायर किया है। वह फिल्म भी इसी बैनर से बनी थी।
दिसंबर तक चलेगा शूट
वहीं दूसरी तरफ फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘स्त्री 2’ की शूटिंग अलग-अलग महीनों में दिसंबर तक चलने वाली है। वजह यह है कि इस फिल्म के साथ ही डायरेक्टर अमर कौशिक, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ पर भी काम करते रहेंगे। वे इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। ‘स्काई फोर्स’ अगस्त के महीने में लखनऊ में शूट होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply