कोलकाता में ED छापों के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा, ममता बनर्जी फाइलें लेकर बाहर निकलीं; सियासी हलचल हुई तेज
Kolkata ED Raid: कोलकाता में 8 जनवरी को उस वक्त बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला, जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के दौरान सीधे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के चुनावी रणनीतिकार से जुड़े ठिकानों पर पहुंची। ममता बनर्जी I-PAC (इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और बाद में I-PAC के दफ्तर पहुंचीं और वहां से कई फाइलें लेकर बाहर निकलीं। इस घटना ने चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है।
कलकत्ता हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया और आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री और राज्य पुलिस ने जांच में बाधा डाली। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार, 9 जनवरी को होगी। पूरा घटनाक्रम उस समय शुरू हुआ जब ED ने I-PAC से जुड़े दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पहला छापा सेंट्रल कोलकाता के लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के घर पर और दूसरा साल्ट लेक में स्थित I-PAC के ऑफिस पर पड़ा। I-PAC की स्थापना प्रशांत किशोर ने की थी और यह लंबे समय से TMC के साथ जुड़ा हुआ है। 2019 और 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत में इसकी अहम भूमिका रही थी।
ममता के हाथों में दिखा फाइल
छापेमारी की खबर मिलते ही सबसे पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीट गोयल प्रतीक जैन के घर पहुंचे। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां पहुंच गईं। कुछ मिनट अंदर रहने के बाद ममता बाहर निकलीं और उनके हाथ में हरे रंग की एक फाइल थी। मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने ED की कार्रवाई को “राजनीति से प्रेरित” बताया और आरोप लगाया कि यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर की गई है।
ममता ने किया दावा
ममता ने दावा किया कि ED तृणमूल कांग्रेस की 2026 के चुनावों की रणनीति, उम्मीदवारों की सूची और गोपनीय दस्तावेज हासिल करना चाहती है। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे I-PAC के साल्ट लेक ऑफिस पहुंचीं, जहां दूसरी टीम छापेमारी कर रही थी। वहां से भी मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अधिकारियों के साथ कई फाइलें बाहर ले जाई गईं।
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा कि करते लूट बोलते झूठ। अगर आप (BJP) हमसे मुकाबला नहीं कर सकते, तो बंगाल क्यों आ रहे हैं? हमें लोकतांत्रिक तरीके से हराइए। आप एजेंसियों का इस्तेमाल करके हमारे कागजात, हमारी रणनीति, हमारे मतदाता, हमारा डेटा, हमारा बंगाल लूट रहे हैं...ऐसा करके आप जितनी सीटें जीत रहे थे, उनकी संख्या शून्य हो जाएगी। मुझे खेद है, सीएम जी, कृपया अपने गृह मंत्री पर लगाम
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply