'....राजभवन में नहीं दी एंट्री', गणतंत्र दिवस समारोह में भड़की ममता बनर्जी
Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह पर पश्चिम बंगाल के राजभवन में एट होम टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जब सीएम ममता बनर्जी राजभवन पहुंची तो उन्हें पता चला कि कोलकाता पुलिस बैंड को प्रदर्शन करने के लिए राजभवन में एंट्री नहीं दी गई है। इस पर मुख्यमंत्री ममता भड़क गईं। उन्होंने कहा कि अगर कोलकाता पुलिस बैंड को अंदर जाने और प्रदर्शन करने की परमिशन नहीं दी गई तो वह राजभवन नहीं जाएंगी।
बता दें, शाम 4:29बजे ट्रेडीशनल टी सेरेमनी के लिए सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि हर साल होने वाली एट होम सेरेमनी में शामिल होने वाला पुलिस बैंड बाहर इंतजार कर रहा है। इस पर बात पर वह नाराज हैं। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से पूछा कि बैंड को बाहर क्यों रखा गया, कार्यक्रम में प्रदर्शन करना पुलिस बैंड की प्रथा है।
सीएम ने गाना बजाने का किया अनुरोध
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजभवन के गेट पर गईं। वहां खड़े बैंड वालें और अधिकारियों ने उनसे अंदर जाने देने का अनुरोध किया। लेकिन राजभवन के अधिकारी के बुलाने से पहले ही वह काफी गुस्से में नजर आ रही थी। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि कोलकाता पुलिस सुरक्षा प्रदान करती है। फिर पुलिस बैंड को अंदर क्यों नहीं आने दिया जा रहा है? बैंड को अंदर जाने की अनुमति दिए जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने उनसे एक गाना बजाने का अनुरोध किया। इस मौके पर गवर्नर आनंद बोस भी उनके साथ नजर आए। हांलाकि उन्होंने गवर्नर से इस बारे में आपत्ति भी दर्ज कराई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव मनोज पंत इस विरोध में राजभवन को पत्र लिखेंगे। तो वहीं दूसरी ओर, राजभवन के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि बैंड को कार्यक्रम के लिए अलग जगह दी गई थी। जबकि प्रभारी ओएसडी संदीप कुमार सिंह का कहना है कि "जब इस ओर ध्यान दिलाया गया, तो बैंड को सही जगह ले जाया गया।" उन्होंने दावा किया कि राज्यपाल ने आदेश दिया है कि ऐसे समारोहों में किसी भी बदलाव के लिए चीफ ऑफ स्टाफ की मंजूरी लेनी होगी
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply