मुंबई में बारिश के साथ नए साल की शुरुआत , दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम हुआ सुहाना
weather update: नए साल 2026 की शुरुआत मुंबई वालों के लिए बारिश के सुहाने मौसम के साथ हुई। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्दी के साथ न्यू ईयर स्टार्ट हुआ। खास बात ये रही कि दिल्ली में आज सुबह धुंध कम थी। पिछले दिन के मुकाबले विजिबिलिटी भी ज्यादा थी। हालांकि, लोगों को सर्दी के इस मौसम में गलन और शीत लहर को झेलना पड़ रहा है। इस खबर में जानिए कि IMD ने मौसम को लेकर क्या पूर्वानुमान जताया है। अगले कुछ दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।
मुंबई में बारिश से नए साल का आगाज
मुंबई की बात करें तो 1 जनवरी को सुबह करीब 6 बजे शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जबकि कुछ भागों में बस हल्की फुहार ही पड़ी। इस बेमौसम बारिश ने न्यू ईयर के जश्न में अलग ही रंग घोल दिया। मुंबईकरों ने भी अचानक पड़ने वाली इस ठंड के मजे लिए. मरीन ड्राइव, जूहू और बांद्रा में लोगों ने ठंडी हवा के साथ बौछार के साथ सुबह की शुरुआत की. नए साल के पहले दिन ही मौसम खुशनुमा हो गया। उधर, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से, अगले 2 दिनों में पश्चिमी हिमालयी इलाके में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, कश्मीर घाटी में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली और एनसीआर में भी बारिश की संभावना
नए साल के पहले दिन दिल्ली और एनसीआर के लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के साथ-साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है, जो इस मौसम की पहली बरसात हो सकती है. एक जनवरी की सुबह से ही सर्द हवाओं और कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दिन भर यह ठंड बने रहने का अनुमान जताया गया है. धूप के भी दर्शन कुछ कम हो सकते हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply