पहलगाम हमले के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार का बड़ा फैसला, 48 पर्यटक स्थलों पर लगाया ताला
Jammu-Kashmir Tourist Place: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26मासूम लोगों की जान चली गई। भारत सरकार पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर के कई पर्यटक स्थलों को मौजूदा समय के लिए बंद कर दिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो कश्मीर में 87में से 48पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया हैं। ये फैसला सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया है।
48पर्यटक स्थलों को किया बंद
उमर अब्दुल्ला सरकार सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर कश्मीर में 87में से 48पर्यटक स्थलों को बंद करने का फैसला किया है। इसी के साथ सुरक्षा बलों ने गुलमर्ग, सोनमर्ग और लेक सहित कई संवेदनशील पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया हैं। इन इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की कर दी गई हैं। यानी हमले के बाद घाटी में सामान्य तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
क्यों लिया बंद करने का फैसला?
बता दें, 22अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले की सारी जिम्मेदारी पाकिस्तान आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है। जिसके बाद सरकार पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर भी पीछे नहीं है। इस घटना के बाद हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख का नाम सामने आया था। सुरक्षा बलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आदिल हुसैन के घर को बम से उड़ा दिया। तो वहीं, दूसरे आतंकी आसिफ शेख को घर को बुलडोजर से गिरा दिया।
सुरक्षा बलों की इसी कार्रवाई का बदला लेने के लिए टीआरटी द्वारा फिर से कुछ बड़ा करने की साजिश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर सरकार को लगातार खुफिया चेतावनी भी मिल रही है कि आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश कर रहे है। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर सरकार ने कुछ पर्यटन स्थलों पर ताला लगा दिया हैं।
ट्रैकिंग पर लगाया प्रतिबंध
पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी घटना के बाद से प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एक और फैसला लिया है। दरअसल, प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध पूरे जम्मू- कश्मीर में लागू होगा। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ट्रैकिंग का आनंद लेने आए पर्यटक संवेदनशील पर्यटन स्थलों का रुख ना करें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply