IND VS WI 1ST TEST (DAY 2): यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने तोड़ दिया 17 साल पुराना रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 312 रन बना लिए थे। साथ ही वेस्टइंडीज की टीम पर 162 रनों की बढ़त बना ली थी। डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले टेस्ट मैच भी शतक लगा दिया। वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 143 रन बना चुके थे। इसके साथ ही जायसवाल और रोहित शर्मा ने 17 साल पहले बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
2006 में वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने सेंट लूसिया में 159 रन जोड़े थे लेकिन 17 साल बाद अब रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही लंबे समय बाद कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी शतक देखने को मिला। वह 104 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बीच 229 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 312 रन बनी लिए थे। साथ ही क्रीच पर यशस्वी जायसवाल और विराट मौजूद थे। वहीं एलिक एथनेज ने रोहित को और जोमेल वॉरिकन ने शुभमन गिल को आउट किया।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की पहली पारी मजह 150 रन बनाकर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानाज़े ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 20 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं रविंद्र जडेजा के खाते में 3 विकेट आए। शादुल ठाकुर-मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply