“कोई पाकिस्तानी दिखे तो पुलिस को खबर करें”, दिल्ली के गृह मंत्री ने लोगों से की अपील
Pakistani People In Delhi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कई मोर्चा पर सख्ती बरत रहा है। एक ओर पाकिस्तान और आतंकियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है तो वहीं भारत के अंदर वैध और अवैध तरीके से रहने वाले पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी राज्य सरकार पाकिस्तानियों की पहचान करके देश से बाहर कर रही है। इस बीच दिल्ली सरकार के गृह मंत्री आशीष सूद का बयान सामने आया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो दिल्ली में रहने वाले पाकिस्तानियों की पहचान करें और इसकी सूचना पुलिस को दें। गौरतलब है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को अपने मुल्क वापस लौटने के लिए 1 मई तक का समय दिया गया है।
आशीष सूद ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार के गृह मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली के सभी नागरिको से अपील की कि इस देशहित के काम के लिए सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें और दिल्ली में अवैध रूप से ठहरे हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में मदद करें। उन्होंने दिल्ली वालों से यह भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक के अवैध रूप से ठहरे होने की कोई जानकारी मिले, तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन में उसकी सूचना दें।
दिल्ली कमिश्नर को अमित शाह का आदेश
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ बैठक की और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राजधानी में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन न हो। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजय अरोड़ा ने गृह मंत्रालय में अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी। बैठक में अमित शाह ने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि दिल्ली में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से न रह रहा हो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply