बिहार के ज्वैलर्स ने लिया बड़ा फैसला, हिजाब, बुर्का या चेहरा ढक कर आए ग्राहकों की दुकानों में नो एंट्री
Bihar News: बिहार में ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। फेडरेशन ने निर्देश जारी किया है कि चेहरा पूरी तरह ढक कर आने वाले ग्राहकों को ज्वैलरी की बिक्री नहीं की जाएगी। यह नियम हिजाब, नकाब, बुर्का, गमछा, हेलमेट या किसी भी तरह से चेहरा ढकने वाले सभी लोगों पर लागू होगा।AIJGF के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज ज्वैलरी एक अत्यधिक मूल्यवान वस्तु बन चुकी है। इस समय 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये है, जबकि एक किलो चांदी 2.5 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। ऐसे में जब लोग चेहरा छिपाकर दुकानों में आते हैं, तो खतरा बढ़ जाता है।
कई राज्यों में हुई लूट की घटनाएं
वर्मा ने बताया कि कई राज्यों में बुर्का पहनकर लूट की घटनाएं सामने आई हैं और कुछ मामलों में ज्वैलर्स पर फायरिंग तक हुई है। उन्होंने साफ किया कि फेडरेशन का मकसद किसी से घूंघट या बुर्का हटाना नहीं है, बल्कि सिर्फ यह अनुरोध है कि खरीदारी के समय ग्राहक अपना चेहरा दिखाएं। उन्होंने यह भी अपील की कि पुरुष ग्राहक जो गमछा या हेलमेट से चेहरा ढकते हैं, वे भी पहचान स्पष्ट करें, तभी खरीदारी संभव होगी। वर्मा ने जोर देकर कहा कि यह नियम किसी एक समुदाय के खिलाफ नहीं है और सभी पर समान रूप से लागू होगा।
एसपी ने बताया निर्देश को सही
AIJGF अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर पटना सिटी के सेंट्रल एसपी से बातचीत की है, जिन्होंने इस निर्देश को उचित बताया है। वर्मा के अनुसार, बिहार इस तरह का फैसला लेने वाला पहला राज्य है, हालांकि अन्य राज्यों के कुछ जिलों में पहले से ऐसे एहतियाती नियम लागू हैं। ये निर्देश ऐसे समय आया है जब करीब एक महीने पहले सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने को लेकर राज्य में बड़ा विवाद हुआ था।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और देश-विदेश की मीडिया में चर्चा का विषय बना था। बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के झांसी के सिपरी बाजार में भी ज्वैलर्स ने इसी तरह का नियम लागू किया है, जहां दुकानों में नोटिस लगाकर चेहरा ढक कर आने वालों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply