Haryana Government: सैनी सरकार के 100 पूरे पर सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान, कहा- प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकार में बना हैं
Haryana Government: हरियाणा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर सीएम नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के 100दिन के कार्यकाल को लेकर बनाई गई बुकलेट का विमोचन किया। साथ ही सीएम ने 324 केंद्रों का भी उद्घाटन किया। सीएम ने खरीफ़ फसलों की 368करोड़ की बोनस राशि 4लाख 1हजार किसानों के खाते में जारी की।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा तीसरी बार बनी सरकार के 100 दिन का गौरवशाली कार्यकाल पूरा किया है। 100दिन का का कार्यकाल 10साल से नॉन स्टॉप पूरे हुए हैं। हरियाणा में कई बीमारियां थी क्षेत्रवाद और भेदभाव था। उन्होंने कहा कि युवाओं में अविश्वास था और नौकरी हाजरी लगाने और दूसरे इंतज़ाम से मिलेगी इस तरह का माहौल था। हरियाणा 10साल पहले इस तरह की बीमारियों से ग्रसित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाक्य है सबका साथ सबका विकास और इसी नीति पर कालका से नारनौल तक समान विकास किया है।
प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकार में बना हैं-- सीएम
सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में 2014में बीजेपी ने सरकार बनने के बाद पढ़ी लिखी। पंचायतें बनाई जिसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट ने भी की। सरकार ने कर्मचारियों की तबादला नीति प्रदेश में शुरू की और 95फ़ीसदी कर्मचारी तबादला नीति से संतुष है। कर्मचारियों को चक्कर नही काटने पड़ते और तबादला नीति से ट्रांसफर होते है।
सीएम ने कहा परिवार पहचान पत्र प्रदेश में लागू किया हैं। 52लाख परिवारों को 400योजनाओं का लाभ पीपीपी से घर बैठे मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता है उनकी मजबूरी है आवाज उठाते हैं। पोर्टल के साथ पेंशन को जोड़ा है इससे 60साल होते ही उसकी पेंशन बन जाती है। बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन मिल रही है इसका बड़ा 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन 2014तक मिलती थी अब 34लाख को पेंशन सरकार दे रही हैं।
सीएम ने कहा हरियाणा में बिजली 24घण्टे देने का काम योजनाबद्ध तरीक़े से दी है।5हज़ार 861गांव में जगमग योजना से 24घण्टे बिजली सरकार दे रही हैं। सीएम ने कहा हरियाणा में सरकार ने बेटियों के लिए काम किया है। सरकार ने 2014के बाद योजना बनाई और घर 20किलोमीटर पर कॉलेज खिलने का फैसला किया। प्रदेश में 79महाविद्यालय खोले जिनमें 30महिला महाविद्यालय खुले हैं।
अमृत सरोवर योजना सरकार ने शुरू की- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना सरकार ने शुरू की। प्रदेश में हर तरफ फ़ॉर लेन से जोड़ने का काम किया हैं। प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव के लिए काम किया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा था हरियाणा एक हरियाणवीं एक इसी के साथ काम किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply