Fridge Tips: फ्रीजर के बर्फ के पहाड़ को इन तरीकों से करें ठीक, बढ़ेगी फ्रीज की उम्र
Fridge Tips: सर्दी का मौसम खत्म हो रहा है। अब गर्मियों के दिन आ रहे हैं। गर्मियों में फ्रीज का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। इस दौरान सब्जियां और फल जल्दी खराब होते हैं इसलिए फ्रीज में लोग अपने सामान को डाल देते हैं। इसके साथ ही गर्मियों में पीने का पानी भी लोग फ्रीज में रखते हैं। ऐसे में एक समस्या आम होती है वो है फ्रीज के फ्रीजर में जमने वाली बर्फ। अक्सर बर्फ का पहाड़ उन्ही फ्रीज में जमता है जिनका इस्तेमाल कम होता है। इससे फ्रीज की उम्र भी कम हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे किन उपायों को कर के आप फ्रीज में जमने वाले बर्फ के पहाड़ से मुक्ति पा सकते हैं।
सही सेट करें तापमान
फ्रीजर में यदि आपके ज्यादा बर्फ जम रही है तो उसका तापमान -18डिग्री फारेनहाइट पर सेट करना चाहिए। यदि आपका फ्रीजर इस तापमान के ऊपर सेट है तो इसको आपको कम कर देना चाहिए।
ज्यादा रखें सामान
फ्रीजर में बर्फ को जमने से रोकने के लिए फ्रीजर में ज्यादा सामान भर कर रखना चाहिए।ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रीजर में जितनी ज्यादा जगह होती है उसमें उतनी ही ज्यादा नमी बनती है जो समय के साथ या तो ठंड या बर्फ में बदल जाती है।
डिफ्रॉस्ट ड्रेन को करें साफ
ज्यादातर फ्रीज के सरफेस में एक नली होती है जो पानी को निकालती है। ऐसे में अगर ये नली बंद हो जाती है तो आपकी फ्रीज में बर्फ जमा होने लगती है। इससे बचने के लिए जरूरी होता है कि इसे नियमित रूप से साफ किया जाए और गंदगी को बाहर निकाला जाए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply