बजट से 6 गुना कमाई और 200 करोड़ क्लब में एंट्री, 7 नए रिकॉर्ड के साथ ‘सैयारा’ बनी सुपरहिट; चमकी अनीत-अहान की जोड़ी

Saiyaara Box Office Collection And New Record: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म कमाई के मामले में ही नहीं, बल्कि इसने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं। 60 करोड़ के बजट के साथ बनी इस फिल्म ने रिलीज होने के एक हफ्ते में अपने बजट से छह गुना कमाई कर 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। साथ ही, सात नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का जलवा
18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिस जीता। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की, जो डेब्यू स्टार्स वाली फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है। इसके बाद फिल्म की कमाई का सिलसिला थमा नहीं। दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, और छठे दिन तक फिल्म ने भारत में 153.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया। वहीं, विश्व स्तर पर 'सैयारा' ने 220 करोड़ रुपये की कमाई की। जिससे इस फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह पक्की कर ली। बता दें, यह उपलब्धि इसे 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनाती है।
7 नए रिकॉर्ड्स ने मचाया धमाल
फिल्म 'सैयारा' ने न केवल कमाई में बल्कि रिकॉर्ड्स के मामले में भी बाजी मारी है।
पहला रिकॉर्ड -डेब्यू स्टार्स की सबसे बड़ी ओपनिंग: अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही एक-साथ डेब्यू करने वाले स्टार्स है। जिसने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया। जो पहले जाह्नवी कपूर की धड़क (8.76 करोड़) के नाम था।
दूसरा रिकॉर्ड -लव स्टोरी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग: सैयारा ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये कमाकर किसी भी लव स्टोरी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। जो पहले कबीर सिंह (20.21 करोड़) के पास था
तीसरा रिकॉर्ड -मोहित सूरी की सबसे बड़ी ओपनिंग: यह फिल्म मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई। जिसने उनकी पिछली फिल्म 'एक विलेन' (16.70 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।
चौथा रिकॉर्ड -डेब्यू फिल्म का 200 करोड़ क्लब में एंट्री: ऐसा पहली बार हुआ कि किसी डेब्यू स्टार्स वाली फिल्म ने पहले ही हफ्ते में विश्व स्तर पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की।
पांचवा रिकॉर्ड -सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग: दिल्ली-NCR में 1,120 शो के साथ सैयारा ने सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग का रिकॉर्ड बनाया।
छठा रिकॉर्ड -2025 की टॉप 5 फिल्मों में शामिल: 220 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'सैयारा' 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई, जिसने सिकंदर, स्काई फोर्स, और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
सांतवा रिकॉर्ड -तीसरी नॉन पैन इंडिया फिल्म जिसने 7 दिन में वर्लडवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।
अनीत-अहान की सुपरहिट जोड़ी का कमाल
सैयारा की सेक्सेस का एक बड़ा श्रेय अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को जाता है। दोनों की जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरी मोहित सूरी की कहानी, जिसमें प्यार, इमोशन्स और म्यूजिक का तड़का है, ने युवा दर्शकों को दीवाना कर दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply