दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें मेट्रो, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर कितने मिनट पहले पहुंचना सही?
Delhi Police Advisory: दिल्ली ब्लास्ट के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसे लेकर पुलिस ने यात्रियों को रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी। पुलिस ने कहा है कि यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचे। वहीं, मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 20 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी है। इसके साथ ही पुलिस ने एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री उड़ान के तय समय से कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी।
यात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा ध्यान
पुलिस ने ये निर्देश दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुचारू सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने, अंतिम समय में होने वाली असुविधाओं से बचने और समय पर विमान में चढ़ने की सुविधा के लिए जारी की गई है।
नया सीसीटीवी आया सामने
दरअसल, दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम को हुए आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। बम ब्लास्ट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उस दिन मुख्य संदिग्ध डॉ.उमर नबी को बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करते हुए और बाद में रामलीला मैदान के पास मस्जिद के नजदीक टहलते हुए देखा गया।
बदरपुर टोल प्लाजा के फुटेज में उमर को विस्फोट के दिन 10 नवंबर को एक सफेद हुंदै आई20 कार चलाते हुए और सुबह 8:02 बजे टोल गेट पर रुकते हुए देखा गया। कार कुछ देर के लिए रुकती और उमर नकदी निकालता है और आगे बढ़ने से पहले उसे टोल ऑपरेटर को सौंप देता है।
कार में रखा था विस्फोटक
इसे लेकर जांचकर्ताओं ने बताया कि मास्क पहने हुए उमर बार-बार सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा था। संभावित रूप से उसे पता था कि सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कार की पिछली सीट पर एक बड़ा बैग भी रखा हुआ देखा गया, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें विस्फोटक रखा हुआ था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply