शराब पार्टी के दौरान युवक की गोली मार हत्या, बढ़ते हत्याकांड के चलते लोगों में भारी आक्रोश

Bihar Crime: बिहार के बक्सर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया मोड़ के समीप गुरुवार देर रात हुई एक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि चार युवक एक साथ शराब पार्टी कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि एक युवक ने पार्टी में शामिल अपने ही साथी पर देशी कट्टा से गोली चला दी। गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बीरबल यादव के पुत्र राजू यादव के रूप में हुई है, हालांकि अभी तक पुलिस ने आधिकारिक रूप से नाम उजागर नहीं किया है।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी में शामिल चार अन्य युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही गोली चलाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी गौरव पांडे ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा कहां से आया, इसकी जानकारी मिल गई है और हथियार मुहैया कराने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
उधर, घटना से आक्रोशित मठिया मोड़ के स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोग पुलिस पर क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटा हुआ है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी। वहीं मठिया मोड़ पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply