‘तो ज़रा देख लीजिए इनके कपड़े कैसे हैं...’ विपक्ष के विरोध पर नीतीश कुमार ने जमकर साधा निशाना

Bihar 2025: इन दिनों बिहार विधानसभा में जमकर बवाल हो रहा है। पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लगातार सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष के बीच तीखी नौकझोंक देखने को मिल रही है। इस बीच विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने हाय-हाय क्या कर रहे हो, तुम लोग तो खाय-खाय हो। इसके साथ ही विपक्ष के पहनावे पर भी सवाल खड़े किए।
विपक्ष पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि , "जब ये लोग हंगामा करते हैं तो ज़रा देख लीजिए इनके कपड़े कैसे हैं। सब एक जैसे कपड़े पहनकर आते हैं। अलग-अलग पार्टियों के होते हुए भी अब एक रंग में रंग गए हैं। पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया था। आज सबका कपड़वा एक जैसा है। अब क्लियर हो गया कि सबका मकसद एक ही है- सरकार को बदनाम करना। इसके साथ ही सीएम ने दावा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में बेहतरीन कार्य किया है, लेकिन विपक्ष का काम सिर्फ "उल्टा-पुल्टा" बयानबाजी करना रह गया है।
नीतीश कुमार के बयान पलटवार
नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए तंज कसा। उन्होंने सरकार को S.I.R पर जमकर घेरा। तेजस्वी यादव नवे कहा कि "हम S.I.R के खिलाफ नहीं हैं, पर प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। बिहार में बारिश का समय है, लोग फॉर्म कैसे भरेंगे? आधार या राशन कार्ड क्यों नहीं जोड़ा जा रहा? चुनाव आयोग को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।
सम्राट चौधरी पर साधा निशाना
इसके साथ ही सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से बार-बार बांग्लादेशी, नेपाली, म्यांमारियों की बातें करना सिर्फ समाज को बांटने की कोशिश है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply