Bihar Election Result: तेजस्वी यादव की हार का क्या है कारण, महागठबंधन क्यों नहीं जीत पाई जनता का विश्वास?
Bihar Assembly Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट लगभग आ ही चुके हैं। जनता ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दिया है। 14 नवंबर को सुबह 10:45 पर जो रुझान दिखाई दिया उसमें महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वाम) 54 सीटों पर सिमटता हुआ नजर आए। वहीं, एनडीए (बीजेपी-जेडीयू) 185 सीटों पर अपनी पकड़ बनाते हुए नजर आए।
ताजा रुझानों में तेजस्वी खुद अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। जाहिर है कि जनता ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव को हराया नहीं है, बल्कि एक तरह से नकार दिया। आखिर जो पार्टी और जो नेता चुनाव के दिन तक बराबरी का टक्कर देने का दावा कर रहा था वो इस तरह कैसे धराशाई हो गया। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है।
यादवों का राज पड़ा भारी
इस हार की एक वजह आरजेडी द्वारा 52 यादव उम्मीदवारों को टिकट देना साबित हुआ। ये फैसला न केवल जातिवादी छवि को मजबूत कर गया, बल्कि गैर-यादव वोट बैंक को भी दूर रखा। बिहार की राजनीति जाति पर टिकी है, जहां यादव (14% आबादी) आरजेडी का कोर वोट बैंक है, लेकिन 52 टिकट यादवों को देने से जनता को यादवों राज दिखाई देने लगा। जिस वजह से अगड़े और अति पिछड़े महागठबंधन को जीत से बाहर कर दिया।
नहीं जीत पाए जनता का विश्वास
तेजस्वी की सबसे बड़ी चूक ये रही कि वो वादे तो बहुत कर दिए पर उसका ठोस ब्लूप्रिंट नहीं दे पाए। हर घर को एक सरकारी नौकरी, पेंशन, महिला सशक्तिकरण और शराबबंदी की समीक्षा जैसे वादे तो किए, लेकिन फंडिंग, कार्यान्वयन योजना या समयबद्ध ब्लूप्रिंट के अभाव ने वोटरों में विश्वास पैदा नहीं कर पाए। हर घर को सरकारी नौकरी पर वे खुद जवाब नहीं दे सके। हर रोज कहते रहे कि बस अगले 2 दिन में ब्लू प्रिंट आ जाएगा। पर चुनाव बीत जाने के बाद भी वह दिन नहीं आया।
यादवों ने भी छोड़ा तेजस्वी का साथ
महागठबंधन की मुस्लिम परस्त छवि तेजस्वी यादव की हार का बड़ा कारण बनी। मुस्लिम बहुल सीटों पर तो आरजेडी या महागठबंधन के अन्य सहयोगियों की जीत संभव होगी पर पूरे राज्य में इसका नुकसान हुआ। यहां तक कि खुद यादव जाति के वोट कई जगहों पर आरजेडी को नहीं मिले। सत्ता मिलने पर बिहार में वक्फ बिल नहीं लागू करने वादा जिस तरह तेजस्वी ने किया वह बहुत से यादवों को भी पसंद नहीं आया। बीजेपी ने लालू यादव के संसद में वक्फ बिल के अत्याचार के खिलाफ दिए भाषण को खूब वायरल कराया जिसका फायदा उसे मिला।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply