हरियाणा प्री-बजट बैठक से पहले CM सैनी का बड़ा तोहफा, विधायकों को मिलेंगे डेढ़-डेढ़ करोड़
Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्री-बजट बैठक से पहले राज्य के सभी विधायकों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये जारी करने का फैसला लिया है। यह राशि जल्द ही विधायकों को मिलने की उम्मीद है। इसके लिए सरकार ने सभी विधायकों से उनके क्षेत्रों में कराए जाने वाले विकास कार्यों की सूची मांग ली है। सरकार की ओर से कहा गया है कि विधायक विकास कार्यों की प्राथमिकता सूची बनाकर विकास एवं पंचायत विभाग को जल्द सौंपें, ताकि जरूरी प्रक्रिया शुरू की जा सके और काम समय पर पूरे हो।
विकास कार्य के लिए दिए जाएंगे पैसे
बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में पहली बार ये घोषणा की थी कि हर विधायक को अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुल पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ये घोषणा अपने आप में खास थी, क्योंकि इससे पहले विधायकों को इतनी बड़ी विशेष विकास राशि नहीं मिलती थी। हालांकि, बजट पेश होने के करीब नौ महीने बाद भी इस योजना को लेकर कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ, जिससे विधायकों में असमंजस बना हुआ था। कई विधायक यह सवाल उठा रहे थे कि आखिर यह राशि उन्हें कब मिलेगी।
तीन किस्तों में मिलेगी राशि
सरकार के अनुसार, विधायकों को यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। पहली और दूसरी किस्त में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये, जबकि तीसरी और अंतिम किस्त में दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें यह शर्त भी रखी गई है कि अगली किस्त तभी जारी होगी, जब पिछली किस्त की कम से कम 70 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी होगी। ये राशि विधायकों को मिलने वाली अन्य योजनाओं या फंड से अलग होगी। सरकार का कहना है कि इससे विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
इस मुद्दे को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी सवाल उठे थे। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सदन में मुख्यमंत्री से मांग की थी कि विधायकों को पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा को जल्द अमल में लाया जाए। अब प्री-बजट बैठक से पहले पहली किस्त जारी करने की तैयारी से विधायकों को बड़ी राहत मिली है और माना जा रहा है कि इससे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply