Weather Update: दिल्ली में बढ़ने लगी गर्मी, पूर्वोत्तर में बारिश मचा सकती है तबाही
Weather Update: मौसम ने करवट बदल ली है। कही पर बारिश का सिलसिला कायम है तो वहीं कुछ इलाकों में कड़क धूप परेशान कर रही है। तो कुछ जगहों पर तेज हवाएं चल रही है तो कहीं कहीं आंधी का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं, आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है और आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति बने रहने की आशंका है।
तापमान में हुई बढ़ोत्तरी
इसके साथ ही कई इलाकों में तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा से लेकर के लखनऊ तक तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है। वहीं उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मध्यम से तीव्र बारिश बारिश देखने को मिली। तो वहीं पहाड़ी इलाके उत्तराखंड में आज भी छिटपुट बारिश के साथ तीव से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है।
इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश
दूसरी तरफ, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में आज से 5 अप्रैल के दौरान छिटपुट गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है। ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में गरज और बिजली के साथ तेज हवा और बारिश हो सकती है। देश की राजधानी दिल्ली में अब सुबह के वक्त भी गर्मी बढ़ने लगी है। इस वजह से सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के कुछ इलाकों न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
बीते दिन बिहार में ओलावृष्टि भी देखने को मिली। इसके साथ हीपंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply