यूएनजीए की मीटिंग में शामिल होंगे पीएम शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति ट्रंप से कर सकते हैं मुलाकात

UNGA Meeting: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की अहम बैठक में इस साल दुनियाभर के नेता शामिल होने वाले हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी यूएनजीए की मीटिंग का हिस्सा बनने अमेरिका जाएंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी के पीएम 25 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। ये मीटिंग यूएनजीए बैठक से अलग होगी। इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी उनके साथ होंगे। इस बैठक के दौरान पाकिस्तान की बाढ़ से लेकर कतर पर इजरायली हमले के प्रभावों बातचीत की जा सकती है।
पीएम मोदी नहीं होंगे बैठक में शामिल
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में होने जा रही UNGA की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे और उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर, 2025 से शुरू हुआ। उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इस बैठक में पहला वक्ता ब्राजील होगा जबकि इसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को यूएनजीए पोडियम से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे।
लिस्ट में हो सकता है बदलाव
भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे. लेकिन इससे पहले जुलाई में जारी की गई वक्ताओं की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम शामिल था। उस लिस्ट के मुताबिक, पीएम मोदी 26 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करने वाले थे। हालांकि, वक्ताओं की इस लिस्ट में आगे भी बदलाव हो सकता है।
ये देश करेंगे महासभा को संबोधित
पाकिस्तान, इजरायल बांग्लादेश और चीन के राष्ट्राध्यक्ष 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। ये सत्र 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्ष गांठ के मौके पर एक बैठक के साथ शुरू होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply