अचानक कैसे बने देशभर में बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने बताई वजह
Weather:भारत के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए है, लोगों के जीवन अस्त-व्यस्त हो गए है। दिल्ली पूरी तरह जलमग्न हो गई है हालांकि सके लिए सरकार कदम उठा रहा है। 16 जुलाई तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए है वहीं लाल किले को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। इन सबके बीच सवाल उठ रहा है कि इस साल के मानसून में इतनी बारिश क्यों हो रही है?
इस साल क्यों हो रही इतनी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश हो रही है। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ है। पंजाब और हरियाणा में साइक्लॉनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश हो रही है। मध्य भारत से होकर मानसून टर्फ पंजाब हरियाणा की तरफ आया है।
मौसम विभाग ने बताई वजह
बता दें कि साइक्लॉनिक सर्कुलेशन वह स्थिति है जिसमें उल्टी दिशा में हवा बहती है और वातावरण में ऊपर की तरफ जाती है। जब यह हवा ठंडी होती है, तो बारिश होती है। इन इलाकों में मानसून टर्फ भी है। वहीं मानसून टर्फ उस स्थित को कहा जाता है जब मानसून के समय हवाएं एक जगह इकट्ठा हो जाती हैं और कम दबाव वाला क्षेत्र बनता है।
इस स्थान पर बादल बनते हैं और हवाओं के साथ नमी आने की वजह से इन इलाकों में बारिश होती है। पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लॉनिक सर्कुलेशन और मानसून टर्फ तीनों के टकराने की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply