Lok Sabha Election 2024: मेरठ में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, ‘राम’ के लिए मांगेंगे वोट साथ होंगे जयंत चौधरी
Lok Sabha Election 2024: आने वाले लोकसभा चुनाव में महीने भर से भी कम समय बचा है। इस चुनाव में भाजपा का नारा है ‘अबकी बार 400 के पार’, इसे पूरा करने के लिए भाजपा हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इस चुनाव प्रचार की कमान खुद पीएम मोदी संभाले हुए हैं।
पीएम मोदी का फोकस दक्षिण भारत के मतदाताओं को साधने का तो है ही साथ ही प्रधानमंत्री का फोकस यूपी पर भी है। इसीलिए पीएम मोदी ने लोकसभा सीटों के हिसाब से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चुन चुन के उम्मीदवार उतारे हैं। इसी के मद्देनजर पीएम मोदी आज यूपी में अपने चुनावी प्रचार का आगाज कर रहे हैं।
जनसभा को करेंगे संबोधित
दरअसल, पीएम मोदी रविवार को मेरठ में एक रैली करने जा रहे हैं। मेरठ में भाजपा ने ‘रामायण के राम’ जो हाल ही में नेता बने हैं अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। मेरठ में पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और जनता से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
सहयोगी दल होंगे एक साथ
पीएम मोदी की इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, इसके साथ ही भाजपा के सभी सहयोदी दल के अध्यक्ष शामिल होंगें। इसमें आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल-एस अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद शामिल हैं। मंच पर सभी नेता एकजुटता का संदेश देकर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे।
यूपी पर है ज्यादा फोकस
कहते हैं दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है इसी वजह से भाजपा उत्तर प्रदेश पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है। भाजपा ने साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में एक नया रिकार्ड बनाने की पूर जोर कोशिश में हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply