भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की आठवी लिस्ट, गुरदासपुर से कटा सनी देओल का टिकट
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। सभी पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवार की घोषणा कर रही हैं। इसी बीच भाजपा ने चुनाव के लिए अपनी आठवी सूची जारी की है। आठवी सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इस सूची में ओडिशा के लिए तीन, पंजाब के लिए छह और पश्चिम बंगाल के लिए दो उम्मीदवारों के नाम हैं। जबकि पार्टी ने फिल्म स्टार सनी देओल का टिकट काट दिया है।
सनी देओल की जगह इन्हें मिला टिकट
गुरदासपुर में सनी देओल की जगह दिनेश सिंह बब्बू को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें, दिनेश सिंह बब्बू सुजानपुर के विधायक रहे हैं। वो पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सुशील रिंकू को पंजाब के जालंधर सीट से टिकट मिला है तो वहीं कांग्रेस का हाथ छोड़कर आए रवनीत सिंह बिट्टू और परनीत कौर को लुधियाना और पटियाला सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
अब तक हुई इतने उम्मीदवारों की घोषणा
दूसरी तरफ, उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट गंवाने वाले हंस राज हंस को बीजेपी ने ने पंजाब के फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की बीरभूम संसदीय सीट से भाजपा ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी देवाशीष धर को टिकट दिया है। पार्टी ने झाड़ग्राम से प्रणत टुडू को चुनावी मैदान में उतारा है। ओडिशा के जाजपुर से रवीन्द्र नारायण बेहरा और कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही पर विश्वास जताया है। बता दें, बीजेपी ने अब तक 411 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होने हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply