दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरी पहली वंदे भारत, चिनाब ब्रिज का ट्रेन ट्रायल हुआ पूरा
Vande Bharat Train Trial In Kashmir: जम्मू-कश्मीर के लिए वंदे भारत का इंतजार अब लगभग खत्म हो चुका है। बता दें, इस ट्रेन का ट्रायल अब पूरा हो चुका है। आज ये ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज से होकर गुजरी है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर स्थित है। पिछले हफ्ते उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) के पर इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था।
कश्मीर के लिए चलने वाली वंदे भारत का ट्रायल
बता दें, शुक्रवार की शाम को कश्मीर के लिए चलने वाली वंदे भारत का ट्रायल रन कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर किया गया था। इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं। यह ट्रेन कटड़ा-बारामूला मार्ग पर चलेगी और उत्तरी रेलवे जोन द्वारा संचालित होगी। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी को बनाने के लिए बहुत सारी रेवले लाइन बिछाई जा रही है। ऐसे में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से ट्रेन का संचालन रेलवे बोर्ड के लिए सफलता की बात है।
वहीं, इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। इस ट्रेन के पटरी पर उतरे ही सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ भी नजर आई। इसी के साथ लोग ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
वंदे भारत की क्या है खासियत?
वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब कटरा से बनिहाल की दूरी को 90 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) को दिल्ली से जोड़ने वाले दो मार्गों की सफलता के बाद इस क्षेत्र के लिए तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। नारंगी और ग्रे रंग की यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलेगी। यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से होकर गुजरी, जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है और चिनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है।
बता दें, जम्मू-कश्मीर के लिए इस ट्रेन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। ताकि ठंड में भी यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो सकें। खास बात ये है कि इस ट्रेन के शीशों पर कभी बर्फ नहीं जम सकती है। ये ट्रेन माइनस 30 डिग्री में भी फर्राटेदार दौड़ने का दावा करती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply