‘मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात…’कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोले जयराम रमेश
Madhya Pradesh Politics: लोकसभा चुनाव होने के कुछ ही महीने बचे हैं। सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और नकुलनाथ छिंदवाड़ा के दौरे पर थे लेकिन अचानक हीं उन्होंने अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया और दिल्ली पहुंच गए हैं। जब कमलनाथ से बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ना ही इस बात को स्वीकार किया है और ना ही इनकार किया है। लेकिन कांग्रेस लगातार इन अटकलों को खारिज कर रही है।
इन सब के बीच एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने इन खबरों को 'मीडिया की उपज करार'दिया है और कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना 'तीसरा बेटा' बताया था। मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने कहा, "कमलनाथ के बारे में ये बातें निराधार हैं।
इंदिराजी ने तीसरे बेटे के रूप में किया था पेश
जब 1980 में कमलनाथ जी ने पहली बार चुनाव लड़ा था तो इंदिराजी ने (छिंदवाड़ा में) एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नाथ को अपने तीसरे बेटे के रूप में पेश किया था। क्या कोई इंदिरा जी के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकते हैं?"इसके साथ ही पटवारी ने उन खबरों का भी खंडन किया कि कांग्रेस से राज्यसभा टिकट दिए जाने से इनकार किए जाने के बाद नाथ नाराज थे। पटवारी ने कहा, 'नाथ ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अशोक सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसका पार्टी नेताओं ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।'
दिग्विजय सिंह ने भी खारिज की खबरें
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि उनसे बातचीत में कमलनाथ ने कहा है कि अभी उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला नहीं किया है। दिग्विजय सिंह ने बताया कि कमलनाथ ने उन्हें फोन पर कहा कि मैं कांग्रेस में ही हूं। लेकिन जब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से इस बारे में पूछा गया तो जयराम रमेश ने कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं। जयराम रमेश ने काशी विश्वनाथ की बात इसलिए की है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय बनारस में है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply