HARYANA NEWS: केजरीवाल की चिट्ठी का कंवरपाल गुर्जर ने दिया जवाब, ‘पानी रोकने का कोई सिस्टम नहीं है’
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज से पानी दिल्ली जाने को लेकर दिल्ली व हरियाणा में वाक युद्ध शुरू हो चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लेकर हथिनी कुंड बैराज से सीमित पानी छोड़ने का आग्रह किया है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने केजरीवाल की इस चिट्ठी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हथिनीकुंड बैराज पर पानी रोकने का कोई सिस्टम नहीं है। उन्होंने केजरीवाल के बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान बताते हुए कहा कि यह उनकी अज्ञानता प्रकट कर रहा है। उन्होंने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में हथिनी कुंड बैराज से पानी का बंटवारा होता है । जबकि फ्लड के सीजन में 100000 क्यूसेक से अधिक पानी आने पर बैराज के गेट खोले जाते हैं। वहां से सिर्फ पानी क्रॉस होता है। और यहां सिर्फ पानी नापने का सिस्टम है, गेज लगे हैं।
शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज से ऊपर हरियाणा सरकार की डम बनाने की योजना है इस पर प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। वही सिंचाई विभाग के सुपरीटेंडेंट इंजीनियर आर एस मित्तल का कहना है कि हथिनी कुंड बैराज पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगा हुआ है जिसमें डिस्चार्ज होने वाला पानी वेरीफाइड होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो पानी नापने का पैमाना है वह 1978 से पहले का है, उसे अपग्रेड नहीं किया गया जबकि दिल्ली का यमुना का एरिया भी पहले की उपेक्षा छोटा हो चुका है।
सिंचाई विभाग के सुपरिटडेंट इंजीनियर आर.एस मित्तल का कहना है कि ऐसा बहुत वर्षों बाद हुआ है जब लगातार 90 घंटे तक हथिनी कुंड बैराज के फ्लडगेट लगातार खुले रहे और पानी यमुना में क्रॉस होता रहा। उन्होंने बताया कि 100000 क्युसेक से अधिक पानी होने के बाद बैराज के सभी 18 गेट खोल दिए जाते हैं और यह सिलसिला 9 जुलाई से शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला में सोम नदी, पथराला नदी एवं यमुना में लगभग 55 स्थानों पर भूमि कटाव हुआ और ब्रीच हुआ जिसको लेकर विभाग के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। और कुछ स्थानों पर भूमि कटाव रोक दिया गया है। जबकि टापू कमालपुर में प्रयास करने के साथ-साथ सेना की भी मदद ली जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply