Haryana: मां दौड़कर बचाने आई..लेकिन बदमाशों का नहीं पिघला दिल, स्क्रैप व्यापारी हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामने
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में स्क्रैप व्यापारी के हत्या के मामले एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पूरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो रूह कंपा देने वाला है। उस वीडियो में वो दर्दनाक मंजर साफ दिखाई दे रहा है जिसमें एक मां के सामने उसके बेटे को गोलियों से छल्ली कर दिया गया। उस फुटेज में व्यापारी के दो छोटे-छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं जिसको बचाने के लिए तुरंत अंदर ले जाया गया। वहीं इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है।
दरअसल, 29 फरवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में स्क्रैप का कारोबार करने वाले व्यापारी सचिन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ निकले थे। उस दौरान पूरा परिवार उनके साथ था। वो लोग गुरुग्राम से संगरूर की तरफ जा रहे थे। तभी उनके ऊपर अचानक हमला हो गया तभी एक सफेद गाड़ी में बदमाशों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जब पूरी घटना को उनकी मां ने देखा तो वो तुरंत बेटे के पास पहुंची।
बच्चे की मां करती रही मिन्नते
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उनकी मां बच्चे को बचाने की कोशिश करती रही लेकिन बदमाश नहीं माने। बदमाशों के सामने मां चट्टान की तरह खड़ी रही। लगातार उन हत्यारों से उसे बेटे को छोड़ देने की विनती कर रही थी। एक हत्यारे ने मां को चोट भी पहुंचाई लेकिन वो अपने जिगर के टुकड़े को छोड़कर नहीं भागी दूसरी तरफ वो लगातार सचिन पर गोलियां बरसा रहे थे।
गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी
सचिन अपने परिवार के साथ संगरूर जा रहे थे तभी रोहतक जींद रोड पर लाखन माजरा बाईपास पर हरपुंज होटल पर खाना खाने के लिए रुके थे। होटल के इसी सीसीटीवी कैमरे में हत्याकांड की वीडियो रिकॉर्ड हो गया। वहीं इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए गोल्डी बराड़ गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply