'संसद में भी केजरीवाल तो…’, लोकसभा चुनाव के लिए AAP का नारा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव करीब है। चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। जहां बीजेपी ने अपना नारा दिया है अबकी बार 400 के पार वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने अपना नारा दिया है।लोकसभा चुनाव कैंपेन के लिए आप ने'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल...'का नारा दिया है। इस कैंपेन को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लॉन्च किया।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपके काम और दिल्ली के विकास को रोकने वालों को पहचानें, उन्हें इस बार उनके ग़लत कामों की सज़ा दें।' सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'आपके परिवार का हमेशा ख़्याल रखने वाले और इन लोगों से हमेशा आपको बचाने वाले अपने बेटे को इस बार अपना आशीर्वाद दें।'
‘दिल्ली के लोगों का एहसानमंद रहूंगा’
उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के लोगों का एहसानमंद रहूंगा कि उन्होंने एक छोटे से लड़के को इतनी बड़ी कुर्सी पर बिठा दिया। दिल्ली के सीएम ने कहा, 'मैंने कभी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझा, हर परिवार का बेटा बन कर उनकी मुश्किलों को दूर करने की कोशिश की है। दिल्ली में किसी भी परिवार में कोई बीमार होता है तो तकलीफ मुझे होती है।'
केवल दो राज्यों में आती है 24 घंटे बिजली
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश में कोवल दो राज्य हैं जहां 24 घंटे बिजली आती है- वो हैं दिल्ली और पंजाब। बाकी पूरे देश में 7-8 घंटे के पावर कट लगते हैं।' सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'आज जो पर्चा लॉन्च किया है इसे मेरे कार्यकर्ता घर घर बांटने जाएंगे। मेरा कोशिश है कि जैसी पढ़ाई और इलाज मेरे परिवार को मिला है, वैसे ही दिल्ली के हर व्यक्ति को मिले।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply