पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में दहशत, झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से PoK में इमरजेंसी
Jhelum River Flooding In PoK: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। आतंकियों को ढूंढने के लिए सैन्य ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। जिस वजह से पाकिस्तान के पसीने छुट गए है। लेकिन इस डर से निपटने के लिए पाकिस्तान भी तैयारी कर रहा है। इसी बीच, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में अचानक झेलम नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिस वजह से प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी हैं।
झेलम नदी का जलस्तर बढ़ा
बता दें, बीते दिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में झेलम नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। जिस वजह से गारी दुपट्टा, मझोई और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके चलते प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में आपातकाल लगा दिया है। इसके अलावा झेलम वैली के स्वास्थ्य निदेशालय ने एक आदेश जारी करते हुए सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है 'सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य यूनिट्स में चिकित्सा कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात होना होग।।' इसी बीच, पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत ने बिना किसी जानकारी के अनंतनाग से झेलम नदी में ज्यादा पानी छोड़ दिया। जिस वजह से पानी चकोठी सीमा से होते हुए PoK में घुस गया। बता दें, मुजफ्फराबाद में अचानक आई बाढ़ से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
लोगों के लिए जारी की चेतावनी
पूरे क्षेत्र में आपातकाल लगाने के बाद स्थानीय लोगों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि झेलम नदी के आसपास के इलाकों से दूर रहे। अपने पशुओं को भी उस इलाकें से दूर रखे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply