अमेरिका की सियासत में एलन मस्क की एंट्री, नई पार्टी बनाकर ट्रंप को देंगे टक्कर
Elon Musk New Political Party USA: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' अब पूरी तरह से कानून बन गया है। जिसके बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला व स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी, 'अमेरिका पार्टी' की स्थापना का ऐलान किया है। मस्क का दावा है कि यह नया राजनीतिक दल अमेरिका के 80% मध्यमार्गी मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करेगा और मौजूदा डेमोक्रेटिक-रिपब्लिकन 'एकपक्षीय' व्यवस्था को चुनौती देगा।
एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी'
बता दें, एलन मस्क ने 04 जुलाई को X पर एक पोल पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपने 22 करोड़ फॉलोअर्स से पूछा 'क्या अमेरिका को एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है, जो 80% मध्यमार्गी लोगों का प्रतिनिधित्व करे?' पोल के परिणामों में 80% लोगों ने हां में जवाब दिया, जिसे मस्क ने 'नियति' करार दिया। पोल के परिणामों में 80% लोगों ने हां में जवाब दिया, जिसे मस्क ने 'नियति' करार दिया। उन्होंने कहा '2:1 के अनुपात से आप नई पार्टी चाहते हैं और आपको यह मिलेगी। आज अमेरिका पार्टी का गठन हुआ है ताकि आपकी स्वतंत्रता वापस मिल सके।'
एलन मस्क ने आगे कहा कि उनकी पार्टी 2026 के मध्यावधि चुनावों में 2-3 सीनेट सीटों और 8-10 हाउस सीटों पर केंद्रित होगी। उनका मानना है कि इतनी सीटें भी विवादास्पद कानूनों पर निर्णायक वोट के लिए पर्याप्त होंगी, जिससे 'लोगों की असली इच्छा' को लागू किया जा सके। मस्क ने यह भी संकेत दिया कि वह उन रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ प्राइमरी चुनौतियों को समर्थन देंगे, जिन्होंने ट्रंप के बिल का समर्थन किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply