कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी, शानदार तरीके से की क्रिश्चियन वेडिंग
Nupur Sanon Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन अब आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस कपल ने उदयपुर में एक शानदार और निजी क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में शादी की। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब नूपुर और स्टेबिन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरों के साथ एक खास कोलैब पोस्ट शेयर किया है।
दुल्हन के रूप में खूबसूरत दिखीं नूपुर
शादी के दिन दोनों ने सफेद रंग के आउटफिट्स पहने थे। नूपुर सेनन एक खूबसूरत सफेद गाउन में दुल्हन के रूप में बेहद शानदार लग रही थीं, वहीं स्टेबिन बेन भी व्हाइट अटायर में परफेक्ट ग्रूम नजर आए। पहली तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं, वहीं, दूसरी फोटो में स्टेबिन, नूपुर के माथे पर प्यार से किस करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में शादी के कई मजेदार पल भी दिखाए गए हैं। कहीं स्टेबिन अपने ग्रूम्समैन के साथ सीढ़ियों से उतरते दिख रहे हैं, तो कहीं नूपुर ब्राइड्समेड्स के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं।
कई सेलेब्स ने दी बधाई
पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कपल को बधाइयां दीं। अभिनेत्री एमायरा दस्तूर ने हार्ट इमोजी कमेंट किए। मौनी रॉय ने लिखा, “सबसे खूबसूरत पल, सबसे खूबसूरत जोड़ी।” वहीं मान्यता दत्त ने “Congratulations!! Much love” लिखा। ताहिरा कश्यप ने भी कपल को बधाई दी। फैंस और नेटिज़न्स ने भी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटाया। इस शादी में नूपुर की बहन कृति सेनन, उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया, प्रोड्यूसर दिनेश विजन, फिल्ममेकर अमर कौशिक, और करीबी दोस्त मौनी रॉय व दिशा पटानी शामिल हुए।
रोमांटिक सगाई का किया था ऐलान
बता दें कि नूपुर और स्टेबिन ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक निजी रखा था। इसी महीने की शुरुआत में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक सगाई का ऐलान किया था। सगाई एक सजे हुए यॉट पर हुई थी, जहां स्टेबिन ने घुटनों पर बैठकर नूपुर से शादी के लिए पूछा था। नूपुर ने उस पोस्ट के साथ लिखा था कि कई ‘शायद’ से भरी दुनिया में मुझे सबसे आसान ‘हां’ मिली। तस्वीरों में नूपुर अपनी बड़ी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती भी नजर आई थीं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply