IPS नवजोत सिमी बनीं अरवल की SP, डेंटिस्ट का सपना छोड़ UPSC किया क्रैक
IPS Navjot Simi: बिहार में हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल में अरवल जिले के लिए नई पुलिस अधीक्षक (SP) का कार्यभार सौंपा गया है। 2018 बैच की बिहार कैडर की IPS अधिकारी नवजोत सिमी को अरवल में SP नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह बेगूसराय में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-19 की कमांडेंट के रूप में कार्यरत थीं।
नवजोत सिमी अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और फिटनेस के प्रति समर्पण के लिए पूरे बिहार और देशभर में जानी जाती हैं। उनके सहकर्मी और नागरिक उन्हें सख्त और निष्ठावान अधिकारी के रूप में जानते हैं। अपने फील्ड पोस्टिंग के दौरान उन्होंने जनता के साथ सीधे संवाद और सहभागिता को अपनी नेतृत्व शैली का अहम हिस्सा बनाया है।
गुरदासपुर में हुआ था जन्म
सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरदासपुर में हुआ। वे एक सामान्य ग्रामीण परिवार से हैं। उनके पिता बैंक में कार्यरत थे और उनकी मां घर संभालती थीं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड और गुरदासपुर की सरकारी स्कूलों से पूरी की। बचपन में नवजोत डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं। उन्होंने लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से BDS की पढ़ाई की और एक योग्य डेंटिस्ट बनीं। उन्होंने MDS की तैयारी भी शुरू की थी, लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण ये रास्ता बीच में रुक गया।
IPS में बनाई अपनी जगह
इसके बाद नवजोत ने हार मानने की बजाय नया रास्ता अपनाया और UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। 2016 में उनकी पहली कोशिश इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन अंतिम सूची में नाम नहीं आया। 2017 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी और All India Rank 735 के साथ UPSC पास कर IPS में जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लिया और भारत दर्शन कार्यक्रम में भी भाग लिया। उनकी पहली पोस्टिंग ASP पटना के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने बिहार के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
युवाओं के लिए उदाहरण बनीं सिमी
नवजोत सिमी की शादी 2020 में 2015 बैच के IAS अधिकारी तुषार सिंगला से हुई, जो वर्तमान में बेगूसराय के जिलाधिकारी हैं। दंपति के एक पुत्र भी हैं। सिर्फ अपने पेशे में ही नहीं, बल्कि फिटनेस और प्रेरणा के क्षेत्र में भी नवजोत सिमी युवाओं के लिए उदाहरण बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनमें एक मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम पर हैं। वे विशेषकर युवा महिलाओं को बड़े सपने देखने और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply