छोटे भाई को गाली दे रहे चचेरे भाई को समझाने गए व्यक्ति की तलवार से काटी नाक, घटना के बाद आरोपी फरार
Bihar News: बिहार के मुंगेर के असरगंज थाना इलाके के जलालाबाद में घटित हुई एक घटना ने रामायण में श्रुपणखा राक्षसी की याद दिला दी। यहां मामूली विवाद में शराब पीकर गाली गलौज कर रहे चचेरे भाई को समझाने गए व्यक्ति की तलवार से नाक काट दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के चौधरी टोले के अजय चौधरी के रूप में हुई है।
वहीं घायल और उनके परिजनों ने बताया कि अजय चौधरी के छोटे भाई नीरज के साथ चचेरे भाई प्रदीप चौधरी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं आज दिन में कई बार दोनों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन देर शाम प्रदीप चौधरी शराब पीकर आया और घर के बाहर गाली गलौज करने लगा। वहीं आरोपी प्रदीप को समझाने गए अजय चौधरी के ऊपर प्रदीप ने तलवार से हमला कर दिया जिसमें उनकी नाक का 99 प्रतिशत हिस्सा कट गया। परिजनों ने बताया कि यह विवाद सिर्फ हंसी मजाक की वजह से हुआ था।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद असरगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।हालांकि पीड़ित परिजनों के द्वारा अबतक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है।वहीं परिजन घायल अजय चौधरी का इलाज कराने भागलपुर लेकर चले गए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply