BCB-BCCI Controversy: सुरक्षा के नाम पर ICC टूर्नामेंट में खेलने से इनकार, पहले भी कई बार उठ चुका है विवाद
BCB-BCCI Controversy: क्रिकेट जगत में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में खेलने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश का कहना है कि भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है। हालांकि इस मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इस पर निर्णय लेना है। ये पहला मौका नहीं है जब किसी टीम ने सुरक्षा के नाम पर ICC टूर्नामेंट में किसी खास वेन्यू पर खेलने से मना किया हो। इससे पहले भी कई बड़े टूर्नामेंटों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज का श्रीलंका को लेकर हुआ था विवाद
1996 वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। उस समय श्रीलंका गृह युद्ध की स्थिति से गुजर रहा था। टूर्नामेंट शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले कोलंबो में कार बम धमाका हुआ, जिससे कई टीमें डर गईं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका जाकर खेलने से इनकार कर दिया। हालांकि भारत और पाकिस्तान की एक संयुक्त टीम ने कोलंबो जाकर फ्रेंडली मैच खेला और हालात सामान्य होने का संकेत दिया, लेकिन दोनों टीमें नहीं मानीं। नतीजतन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को अपने अंक गंवाने पड़े और श्रीलंका क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। बाद में श्रीलंका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पहला और अब तक का इकलौता वर्ल्ड कप जीता।
इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे जाकर खेलने से इनकार
2003 वर्ल्ड कप पहली बार अफ्रीकी महाद्वीप में खेला गया, जिसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या ने की थी। इंग्लैंड ने राजनीतिक कारणों से जिम्बाब्वे जाकर खेलने से इनकार कर दिया और अपने अंक गंवा दिए। वहीं न्यूजीलैंड ने मोम्बासा में हुए बम धमाकों के बाद सुरक्षा कारणों से केन्या जाने से मना कर दिया। दोनों टीमों ने मैच शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया। इस वजह से केन्या सेमीफाइनल तक पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच का विवाद
2009 टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया, लेकिन ब्रिटेन और जिम्बाब्वे के बीच खराब रिश्तों के कारण जिम्बाब्वे को टूर्नामेंट से हटना पड़ा। उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश में खेलने से इनकार कर दिया था। उसकी जगह आयरलैंड की टीम ने हिस्सा लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया और भारतीय टीम ने अपने मैच दुबई में खेले। यह मॉडल 2027 तक लागू रहेगा। इन सभी घटनाओं से साफ है कि सुरक्षा का मुद्दा ICC टूर्नामेंटों में पहले भी कई बार बड़ा विवाद बन चुका है और अब एक बार फिर क्रिकेट राजनीति और सुरक्षा के बीच फंसी नजर आ रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply