IND vs SA U19 Youth ODI: डेब्यू कप्तानी में चमके वैभव सूर्यवंशी, पाकिस्तान का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर; बने दुनिया के पहले प्लेयर
Vaibhav Suryavanshi Captaincy Debut: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। महज 14साल की उम्र में उन्होंने युवा वनडे इंटरनेशनल (Youth ODI) में कप्तानी का डेब्यू करते हुए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 03जनवरी को साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेले गए भारत अंडर-19और साउथ अफ्रीका अंडर-19के बीच पहले युवा वनडे मैच में सूर्यवंशी ने टीम की कमान संभाली और सबसे युवा कप्तान बनने का गौरव हासिल किया। इसी के साथ सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद का 19साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 2007में 15साल 141दिन की उम्र में पाकिस्तान अंडर-19के कप्तान बने थे।
यह मौका सूर्यवंशी को तब मिला जब टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हो गए। दोनों खिलाड़ियों की ICC अंडर-19विश्व कप के लिए वापसी की उम्मीद है, जो 15जनवरी से शुरू होगा। सूर्यवंशी ने इससे पहले कभी राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी नहीं की थी, लेकिन उनकी नेतृत्व क्षमता और पिछले प्रदर्शनों ने उन्हें यह जिम्मेदारी दिलाई।
भारत-दक्षिण अफ्रीका का अंडर-19मैच
वहीं, अब मैच की बात करें तो भारत अंडर-19ने पहले बल्लेबाजी की और 50ओवरों में 301रन बनाए। सूर्यवंशी ने खुद 12गेंदों पर 11रन (दो चौके) बनाए, लेकिन जल्दी पवेलियन लौट गए। टीम की ओर से हरवंश पंगालिया ने 93, आरएस अंब्रिश ने 65और कानिश्क चौहान ने 32रनों की अहम पारियां खेलीं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के जेजे बैसन ने चार विकेट चटकाए।
लेकिन बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि से 27.4 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम 148/4 रन ही बना सकी, जिसमें जोरिच वैन शाल्क्विक ने नाबाद 60 और अरमान मनक ने 46 रन बनाए। भारत के दीपेश देवेंद्रन ने दो विकेट लिए। इस तरह भारत ने 25 रनों से जीत हासिल की और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply