ICC T20 टीम ऑफ द ईयर में भारत का दबदबा, रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ियों ने बनाई जगह
ICC Men T20I Team: साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास साबित हुआ। इस साल टी20वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ। भारत ने 17साल बाद खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस शानदार जीत के बाद आईसीसी ने 'टी20टीम ऑफ द ईयर' की घोषणा की। इसमें भारतीय टीम का दबदबा साफ नजर आया। टीम की कमान अनुभवी रोहित शर्मा को सौंपी गई।
बता दें कि, आईसीसी टी20टीम ऑफ द ईयर में भारत के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इनमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के नाम शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी टी20वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। खासकर फाइनल में हार्दिक, बुमराह और अर्शदीप के शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल
इस टीम में सात अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी जगह दी गई। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अफगानिस्तान से एक-एक खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को टीम का विकेटकीपर बनाया गया है।
टीम में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल साल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान भी शामिल हैं। भारत इस सूची में सबसे अधिक खिलाड़ियों को शामिल कराने वाला इकलौता देश बना।
आईसीसी टी20टीम ऑफ द ईयर (2024)
रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहा। यह न केवल टी20 वर्ल्ड कप जीतने का साल था, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छाप छोड़ी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply