Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान, ई-रिक्शा समेत भारी ट्रकों को मिलेगी सेफ्टी रेटिंग
Safety Ratings For E-Rickshaws: हम अक्सर जब भी कोई कैब बुक करते है तो हम उस कैब को रेटिंग देते है। लेकिन अब ये सुविधा जल्द ही हमें इलेक्ट्रिक रिक्शा के साथ भारी वाहनों में भी मिलने वाली है। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक फैसला लिया है। उन्होंने हाल ही में देशभर में सेफ्टी रेटिंग का नियम लागू करने की बात की कही है।
सेफ्टी रेटिंग का नियम होगा लागू
बता दें, नितिन गडकरी आज भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) और इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन (IRTE) की ओर से आयोजित एक व्हीकल एंड फ्लीट सेफ्टी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने सड़क हादसे को लेकर चिंता जताई है। लेकिन इसी चिंता को कम करने के लिए नितिन गडकरी ने इस कार्यक्रम में एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने देशभर में सेफ्टी रेटिंग का नियम लागू करने की बात की कही है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा 'जल्द ही ट्रकों और इलेक्ट्रिक रिक्शा को भी भारत NCAP के तर्ज पर सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। जिसे बहुत ही जल्द लागू कर दिया जाएगा। नितिन गडकरी ने अपनी इस योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सेफ्टी रेटिंग से निर्माताओं को उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए काफी मगग मिलेगी। सेफ्टी रेटिंग नियम के लागू होने से वाहन और ज्यादा सुरक्षित बनेंगे।
अच्छी सड़कें बनाने के लिए बनाई कई योजनाएं
नितिन गडकरी आगे कहते है लोगों को सफर करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हम अच्छी सड़कें बना रहे हैं। जिसके लिए एक्सप्रेस वे और नेशनल हाइवे वे बनाए जा रहे हैं। लेकिन इसी के साथ अब सरकार रोड सेफ्टी पर भी ध्यान देगी। इसके लिए हमने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरु कर दिया है।
ई-रिक्शा में सेफ्टी को लेकर उठे कई सवाल
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि पूरे देश की सड़कों पर लाखों ई-रिक्शा उतार दिए गए हैं। लेकिन ई-रिक्शा में सेफ्टी को लेकर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। लेकिन सेफ्टी रेटिंग के जरिए ई-रिक्शा की सेफ्टी में सुधार होगा। उन्होंने आगे कहा कि ई-रिक्शा और हैवी व्हीकल की सुरक्षा के लिए जल्द ही नए मानक बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को यात्रा करने में आसानी हो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply