Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम से यमुनानगर तक महंगी होगी बिजली! लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा सीधा असर
Haryana Electricity Rate Hike: हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (HERC) ने बिजली दरों में संभावित बदलाव को लेकर पावर यूटिलिटीज से अतिरिक्त जानकारी मांगी है। यह कदम वित्तीय वर्ष 2026-27के टैरिफ ऑर्डर्स से पहले उठाया गया है, जहां डिस्कॉम्स ने दरों में बढ़ोतरी की मांग की है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पानीपत और यमुनानगर जैसे जिलों में प्रभावित होने की संभावना है, जहां DHBVNL और UHBVNL की ओर से पब्लिक हियरिंग्स का आयोजन किया जा रहा है।
HERC ने DHBVNL के लिए गुरुग्राम और हिसार में, जबकि UHBVNL के लिए पानीपत और यमुनानगर में अतिरिक्त पब्लिक हियरिंग्स की घोषणा की है। इन हियरिंग्स का उद्देश्य डिस्कॉम्स द्वारा प्रस्तावित एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट (ARR) पर जनता की राय लेना है। डिस्कॉम्स ने FY 2024-25के लिए 48,394.77करोड़ रुपये और FY 2026-27के लिए ज्यादा ARR की मांग की है। कमीशन ने यूटिलिटीज से ट्रांसमिशन लॉस कम करने और BBMB से सस्ती बिजली (84पैसे प्रति यूनिट) का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
पिछली दर वृद्धि और वर्तमान स्थिति
बता दें, पिछले वित्तीय वर्ष 2025-26में HERC ने घरेलू और इंडस्ट्रियल यूजर्स के लिए दरों में 20से 30पैसे प्रति kWh की बढ़ोतरी की थी। घरेलू स्लैब में 0-50यूनिट्स के लिए दर 2रुपये से बढ़कर 2.20रुपये प्रति kWh हो गई थी, जबकि 51-100यूनिट्स के लिए भी समान वृद्धि हुई। कमर्शियल दरें 6.50से 7.55रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गईं। इस साल की मांग में HPGCL ने थर्मल पावर प्लांट्स के लिए 1,960.34करोड़ रुपये की फिक्स्ड कॉस्ट की मांग की है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इंडस्ट्रियल हब में पिछले साल दरों में 50%तक की बढ़ोतरी से उद्योगपतियों में नाराजगी थी। अब नई हियरिंग्स में जनता और इंडस्ट्री एसोसिएशंस अपनी आपत्तियां दर्ज करा रही हैं। पंचकूला में स्थानीय निवासियों ने बढ़ती दरों को गैर-वाजिब बताते हुए विरोध जताया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
राहत के उपाय और चुनौतियां
HERC ने डिस्कॉम्स को डिस्ट्रीब्यूशन लॉस कम करने के निर्देश दिए हैं। गौशालाओं के लिए DHBVNL ने दरें 2रुपये प्रति यूनिट तक कम करने का फैसला किया है। हालांकि, कुल मिलाकर दरों में वृद्धि की संभावना से उपभोक्ता चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स बिजली बिलों में बढ़ोतरी की शिकायत कर रहे हैं, जहां कुछ इलाकों में बिल 267%तक बढ़ गए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply