Lado Laxmi Yojana: हर महीने 2100 रुपये, हरियाणा में अब इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
Lado Laxmi Yojana: हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार के नए बदलाव के बाद अब योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है, जिससे पहले से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिल सकेगी। इस फैसले से राज्य की लाखों महिलाओं को सीधा फायदा होने की उम्मीद है।
सैनी सरकार के बदलाव के बाद अब 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की माताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही जिस महिला की वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है, उन्हें 2100 रुपये मासिक सहायता दी जाएगी। इससे पहले यह लाभ केवल एक लाख रुपये तक वार्षिक आय वाली महिलाओं को ही दिया जा रहा था। इस बदलाव पर सैनी सरकारसरकार का कहना है कि इस बदलाव का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और आर्थिक सुरक्षा देना है, ताकि वे अपने दैनिक खर्च और जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें।
इस बदलाव पर सीएम सैनी ने कहा कि निपुण योजना के तहत ग्रेडेशन प्राप्त करने वाली महिलाएं, साथ ही कुपोषण और एनीमिया से बच्चों को बाहर निकालने वाली माताएं भी अब इस योजना के तहत शामिल की जाएंगी, बशर्ते उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मिलने वाली 2100 रुपये की राशि के स्वरूप में भी बदलाव किया गया है। अब महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे, जबकि शेष 1000 रुपये सरकार द्वारा रिकरिंग डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा किए जाएंगे। इससे महिलाओं को भविष्य में ब्याज का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply