हरियाणा में खरखौदा IMT फेज-2 का काम शुरू, राज्य में इन जिलों में बढ़ेगी जमीन की कीमत
Haryana Govt Project: हरियाणा के झज्जर और सोनीपत जिले के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) ने खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) के फेज-2 के विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिंदी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में जमीन के मूल्यांकन का काम किया जाएगा, जिसके बाद IMT का विस्तार सोनीपत के साथ-साथ झज्जर की ओर किया जाएगा।
जमीन के सर्वे और मूल्यांकन
इस विस्तार के तहत लगभग 5800 एकड़ भूमि को शामिल किया गया। HSIIDC ने जमीन के सर्वे और मूल्यांकन का काम गर्ग एसोसिएट्स को सौंपा है। खरखौदा IMT की अब तक की सफलता को देखते हुए राज्य सरकार इसे और बड़ा करने की तैयारी में है, ताकि राज्य को एक मजबूत औद्योगिक हब के रूप में स्थापित किया जा सके।
HSIIDC ने बनाई योजना
HSIIDC द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार, IMT के विस्तार के लिए जिस जमीन का चयन किया गया है, उसमें KMP एक्सप्रेसवे को पार नहीं करना पड़ेगा। यह इलाका सीधे दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा। इससे भविष्य में यहां लगने वाली औद्योगिक इकाइयों को दोनों बड़े एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ मिलेगा और लॉजिस्टिक्स व्यवस्था भी बेहतर होगी।
IMT का विस्तार
जानकारी के अनुसार, खरखौदा IMT का विस्तार सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के 5 गांवों की जमीन पर किया जाएगा। इसके तहत झज्जर जिले के छह गांवों की 3,625 एकड़ जमीन और सोनीपत जिले के पांच गांवों की 2,175 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। इस तरह कुल मिलाकर करीब 5800 एकड़ में IMT फेज-2 का विस्तार प्रस्तावित है। बता दें कि खरखौदा IMT में पहले ही मारुति, सुजुकी और ऊनो मिंडा जैसी बड़ी कंपनियों के प्लांट स्थापित हो चुके हैं। इन कंपनियों के आने के बाद आसपास के गांवों में जमीन के दाम तेजी से बढ़े हैं।
वर्तमान में इन इलाकों में जमीन की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ तक पहुंच चुकी है। IMT के विस्तार से जहां एक ओर किसानों को उनकी जमीन का बेहतर मुआवजा मिलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। यह परियोजना झज्जर और सोनीपत दोनों जिलों के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाली मानी जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply