Haryana News: फरीदाबाद में बिजली विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Faridabad Suicide: हरियाणा के फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित बिजली विभाग के कम्प्लेंट सेंटर में कार्यरत एक पक्के कर्मचारी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया, घटना सोमवार देर रात की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेश निवासी गांव गड़खेड़ा, थाना सदर बल्लभगढ़ के रूप में हुई है। सुरेश पिछले काफी समय से सेक्टर-22 स्थित बिजली विभाग के कम्प्लेंट सेंटर में पक्के कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। उसकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहती थी। मुजेसर थाना के एएसआई सतपाल कुमार ने बताया कि रात करीब 9 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सेक्टर-22 स्थित बिजली विभाग के कम्प्लेंट सेंटर के एक कमरे में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि सुरेश का शव कमरे के पंखे से लटका हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना का पता उस समय चला जब अन्य कर्मचारी नाइट ड्यूटी के लिए कम्प्लेंट सेंटर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके की जांच की और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
मृतक के दो छोटे बच्चे
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई थी। परिजन मौके पर पहुंचे, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद, झगड़ा या तनाव नहीं था और आत्महत्या के कारणों के बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। सुरेश ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आ पाया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पूरी जांच के बाद की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply