'आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाए भारत, अमेरिका साथ', पहलगाम अटैक पर आया US का बयान
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अमेरिका ने कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही एक बयान जारी कर कहा है कि इस दुखद घड़ी में हम भारत के साथ खड़े है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, 'जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवाद के हर कृत्य की कड़ी निंदा करता है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति ट्रम्प और सचिव रुबियो ने स्पष्ट किया है, संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ खड़ा है, आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। हम मारे गए लोगों के लिए और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं।
पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं- अमेरिका
टैमी ब्रूस ने कहा कि, पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं, घायलों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है और चाहते हैं कि इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। पाकिस्तान की भूमिका पर कोई स्पष्ट टिप्पणी मांगी गई, तो प्रवक्ता ने कहा कि इस स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। यह एक तेजी से बदलती स्थिति है और हम इसे बहुत करीब से देख रहे हैं।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे जो छुट्टियां बिताने यहां आए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply