UP पुलिस का बड़ा एक्शन, हरदोई में बुर्जुग की पिटाई करने वाले दबंगों को किया गिरफ्तार
HARDOI NEWS: यूपी के हरदोई जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक बुजुर्ग को बेल्ट और जूतों से पिटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीच बचाव करने वाले लोगों को धक्का मार कर हटाया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग बुजुर्ग को पीटने का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, बुजुर्ग दबंगों से रहम की भीख मांग रहा है लेकिन आरोपीयों को तरस नहीं आया। पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुजुर्ग मांगता रहा रहम की भीख
जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले के कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बस अड्डे के पास का यह वीडियो है। जिसमें बुजुर्ग की हो रही पिटाई साफ देखी जा सकती है। पिटाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था। उस ही दौरान वह बुजुर्ग को आरोपी जलील खान और लईक खान की बाइक के सामने आ गया। बाईक के सामने आने पर इन आरोपीयों ने अपशब्द बोलते हुए उसे बुजुर्ग को बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया। पहले तो इन दोनों ने बुजुर्ग की थप्पड़ों से खुब पिटाई की साथ ही जमीन पर गिरा कर उसे बहुत ही बेहरमी से बेल्ट से पिटाले करने लगे। जबकि बुजुर्ग पिटाई कर रहे लोगों से रहम की भीख मांगता रहा है। लेकिन उन लोगों को बुजुर्ग पर तरस नहीं आया। इस ही दौरान किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने लिया एक्शन
वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्काल एक्शन में आकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह का इस पूरे मामले पर कहना है कि एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लईक खान और जलील खान हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। इन आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएंगा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply