सिर्फ एक क्लिक से खुल जाएंगे आपके Incognito Mode की हिस्ट्री के सारे राज, आज ही इस तरह करें डिलीट
Incognito Mode History: आज के समय में टेक्नोलॉजी के बिना कुछ भी संभव नहीं है। हमें जो भी सर्च करना होता है, वो हम गूगल की मदद से कर लेते है। अपनी पढ़ाई से लेकर किसी खाने की रेसैपी तक की सारी चीजें हम गूगल पर सर्च करते हैं। लेकिन जब हम कुछ ऐसा सर्च करना चाहते है, जिसका किसी को पता नहीं चले। तो हम Incognito Mode का यूज करते है। इसलिए शायद हम कभी Incognito Mode की हिस्ट्री के बारे में नहीं सोचते। लेकिन आपकी इस गलती से आपकी प्राइवेसी जरूर खतरे में पड़ सकती है।
इंकॉग्निटो मोड एक प्राइवेट ब्राउज़िंग मोड है। जो आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज़ और अन्य डेटा को स्टौर नहीं करता। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हिस्ट्री की हिस्ट्री भी क्रिएट होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप इंकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री देख सकते है और हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते है।
कैसे देखें Incognito Mode की हिस्ट्री?
1. Incognito Mode की हिस्ट्री देखने के लिए आपको सबसे पहले विंडोज लैपटॉप पर कमांड प्रॉम्प्ट खोलना होगा।
2. इसके बाद आपको कमांड देने के लिए ipconfig/displaydns लिखकर एंटर करना होगा।
3. एंटर करते ही आपको Incognito Mode की हिस्ट्री शो हो जाएगी।
कैसे डिलीट करें Incognito Mode की हिस्ट्री?
1. Incognito Mode की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना होगा।
2. इसके बाद सामान्य मोड में हिस्ट्री में जाना होगा।
3. यहां आपको ब्राउज़िंग डेटा डिलीट पर क्लिक करना होगा।
4. यानी इंकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको सामान्य मोड की हिस्ट्री में जाना होगा।
5. इस ऑप्शन से आप अपने ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कुकीज़ और अन्य डेटा को भी डिलीट कर सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply