'ये चुनाव सिर्फ दिल्ली को नहीं, बल्कि देश को बचाने का है', केजरीवाल ने भाजपा पर बोला हमला
Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता के पास दो मॉडल हैं। पहला है केजरीवाल मॉडल, जहां जनता का पैसा जनता पर खर्च होता है और दूसरा है बीजेपी मॉडल, जहां जनता का पैसा उनके अमीर दोस्तों की जेब में जाता है। अब जनता को तय करना है, उसे कौन सा मॉडल चुनना है।"
'देश बचाने का चुनाव...'
केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ दिल्ली को नहीं बल्कि देश को बचाने का चुनाव है। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच का चुनाव नहीं है बल्कि दो किस्म की विचारधाराओं का चुनाव है। उन्होंने आगे कहा, "इस चुनाव में जनता को तय करना है कि राज्य का सरकारी ख़ज़ाना और सरकारी पैसा कहां ख़र्च होना चाहिए।"
केजरीवाल ने आगे कि जनता टैक्स देती है और ग़रीब से ग़रीब आदमी भी टैक्स देता है। एक भिखारी भी जब माचिस ख़रीद कर लाता है, ग़रीब आदमी खाने-पीने की चीज़ ख़रीद कर लाता है, तो उस पर टैक्स देता है। ये सारा पैसा देश के ग़रीब-अमीर और मध्यम वर्ग सरकार को देते हैं। दिल्ली का चुनाव तय करेगा कि ये पैसा कैसे ख़र्च होना चाहिए।
'जनता के पैसे खर्च करने के 2 तरीके...'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "इस पैसे को खर्च करने के दो तरीक़े हैं। एक तरीक़ा है कि इस पैसे से जनता के कल्याण की योजनाएं बनाई जाएं, स्कूल बनाए जाएं, अच्छी और मुफ़्त शिक्षा दी जाए, अस्पताल बनाया जाएं, जिसमें जनता को अच्छा और मुफ़्त इलाज मिले। महिलाओं को बस की मुफ़्त यात्रा दी, जाए देश में अच्छी सड़कें बनायी जाएं, बिजली और पानी दी जाए। दूसरा तरीक़ा पैसा ख़र्च करने का है कि अपने क़रीबी अरबपति दोस्तों के ऊपर यह पैसा ख़र्च किया जाए। अपने अरबपति क़रीबी दोस्तों को कर्ज़ा दिया जाए और कुछ साल बाद वो कर्ज़ा माफ़ किया जाए।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply