Asia Cup 2025: मैच के दौरान पिता के निधन की खबर से टूटा ये श्रीलंकाई क्रिकेटर, टीम ने जीता खेल फिर भी नम हुईं सबकी आंखें

Sri Lanka Star Dunith Wellalage Father Dies: फिल्ड पर देश के लिए खेल रहा था नौजवान, फिर आई एक खबर और बिखर गई पूरी दुनिया। खबर है Asia Cup के खेल के मैदान से, जहां Group-B मुकाबले में गुरुवार को अफगानिस्तान को धुल चटाने के बाद भी श्रीलंकाई टीम के चेहरे पर खुशी नजर नहीं आ रही थी। कारण अपने साथी के दुख में मायुस थी टीम। दरअसल, टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालगे के पिता सुरांग वेलालगे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह घटना तब हुई जब दुनिथ अफगानिस्तान के खिलाफ फील्ड पर थे। मैच के खत्म होने के बाद श्रीलंकन टीम के कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें खेल के मैदान पर ही ये खबर दी। जिसके बाद इस घटना का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और क्रिकेट फैंस दुनिथ के लिए चिंता में आ गए।
मैच के बाद आई पिता के निधन की खबर
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का जश्न टीम मना ही रही थी कि उनकी खुशियों को दुख में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगा। मैच के बाद कोच जयसूर्या ने दुनिथ को उनके पिता की मौत की खबर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, जिसमें देखा जा सकता है कि श्रीलंकन टीम के कोच और अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या वेलालगे के पास आते हैं, और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना देते हुए उनके पिता के निधन की खबर देते हैं, जिसके बाद दुनिथ भावुक नजर आते हैं। बता दें कि दुनिथ के पिता सुरंगा वेलालगे भी अपने दौर में क्रिकेटर रह चुके हैं। साथ ही वे प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज के कप्तान भी रह चुके हैं। हालांकि उन्हें राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।
रसेल अर्नाल्ड ने लाइव कमेंट्री में दी सूचना
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी रसेल अर्नाल्ड ने कहा, 'दुनिथ वेलालगे के पिता, सुरंगा का अभी-अभी निधन हो गया। वे खुद भी क्रिकेटर थे और प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज की टीम के कप्तान रहे थे। जब मैं सेंट पीटर कॉलेज से खेलता था, तब वे कप्तान थे। यह बेहद दुखद है। खबर अभी-अभी दुनिथ को दी गई है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। टीम का ड्रेसिंग रूम एक परिवार जैसा है। उम्मीद है कि यह घटना टीम को और मजबूत बनाएगी और वे सुपर-4 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
मैच में कुछ ऐसा रहा वेलालगे का प्रदर्शन
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के इस मैच में दुनिथ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, फैंस को उनसे ज्यादा उम्मीद थी। वेलालगे ने 4 ओवर में 49 रन दिए और केवल 1 विकेट हासिल कर पाए, जबकि उनके एक ओवर में मोहम्मद नबी ने 5 छक्के जड़ दिए। उन्होंने 22 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, अफगानिस्तान की दमदार कोशिशों के बाद भी अफगानी टीम यह मैच ना जीत सकी। लिहाजा श्रीलंका ने ये मैच जीत लिया और सुपर-4 में अपनी जगह बनाई। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने भी 18.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply