पाकिस्तानी के साथ लड़ाई ना करने वाले बयान पर BJP ने सिद्धारमैया को घेरा, कहा - वह कठपुतली है
Karnataka CM Siddaramaiah Statement: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। इसी बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीते दिन कहा था कि पाकिस्तान के साथ लड़ाई करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमारे पास पाकिस्तान से भी ज्यादा जरूरी काम है और वो है हमारी सुरक्षा। इसलिए हमें जनता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। लोगों को सुरक्षित महसूस कराना ही हमारा जरूरी काम है। वहीं, अब उनके इस बयान को लेकर BJP ने सिद्धारमैया पर निशाना साधा है।
BJP के निशाने पर सिद्धारमैया
दरअसल, पहलगाम हमले के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि हमें पाकिस्तान से लड़ने की कोई जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि पाकिस्तान से लड़ाई कैसे करनी है? इस बारे में सोचने से अच्छा है कि हमें हमारा पूरा ध्यान जनता की सुरक्षा पर लगाना चाहिए। उनके इस बयान के बाद से BJP ने उन्हें घेर लिया है।
सिद्धारमैया के बयान पर कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया का इस तरह से बात करना ये दिखा रहा है कि वह पाकिस्तान की कठपुतली है। उन्होंने आगे कहा कि सिद्धारमैया को थोड़ा सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने ये नहीं दिखाई दे रहा है कि उनका ये बयान इसे समय में सामने आया है, जब देश बहुत संवेदनशील स्थिति का सामना कर रहा है।
'आपका शाही स्वागत किया जाएगा'
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक आगे कहते है 'आपको बधाई हो। यदि आप कभी दोबारा पाकिस्तान गए तो आपका शाही स्वागत किया जाएगा इस बात की पूरी गारंटी है। बता दें, सिद्धारमैया का बयान इन दिनों पाकिस्तानी समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
BJP IT-सेल के इंचार्ज ने उठाए सवाल
दूसरी तरफ, बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा 'कांग्रेस पाकिस्तान को बचाने के लिए आगे आई है। उनके आगे आने का कारण मुस्लिम वोट हैं। जिस वजह से वह अपने पद पर हैं।
आईटी सेल के इंचार्ज आगे कहते है 'सिद्धारमैया का एक वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहे है कि हमें पाकिस्तान से लड़ाई करने की जगह कश्मीर की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।'
अपने बयान पर सिद्धारमैया ने क्या कहा?
अपने बयान से चर्चा में आए सिद्धारमैया ने आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा 'मैंने देखा है कि युद्ध के बारे में मेरे बयान के पक्ष और विपक्ष में चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन हमारा मानना है कि युद्ध किसी भी देश के लिए आखिरी उपाय हो सकता है। लेकिन यह पहला ऑप्शन नहीं हो सकता। क्योंकि युद्ध उस स्थिति में किया जाता है जब दुश्मनों को हराने के लिए आपके पास मौजूद सारे ऑप्शन खत्म हो जाए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply