हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी की बेवफाई से परेशान पति, दो बार प्रेमी संग भागी
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के जुडोला गांव में पारिवारिक कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने से आहत पति ने अपने चार साल के बेटे को जहर देकर मार डाला और खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध थे और वह दो बार अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से भाग भी चुकी है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी पति का नाम है, जो 35वर्षीय है और जुडोला गांव का निवासी है। उसकी शादी 3मई 2015को अंबाला की रहने वाली रितु देवी से हुई थी। उसकी पत्नी रितु का उत्तर प्रदेश के निवासी मोनू नामक व्यक्ति से अवैध संबंध था। पायल इससे पहले भी लगभग एक महीने पहले मोनू के साथ भाग चुकी थी, जिसके बाद राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। वह वापस लौटी और बहन के घर जाने का बहाना बनाकर परिवार के साथ रहने लगी, लेकिन 29दिसंबर की सुबह वह फिर मोनू के साथ फरार हो गई। दंपति के दो बेटे थे- बड़ा बेटा मोहित (10वर्ष) और छोटा बेटा भारत (4वर्ष)। पत्नी की बेवफाई से राजेश मानसिक रूप से बेहद परेशान था और घर में लगातार झगड़े होते रहते थे।
29 दिसंबर को सुबह रितु मोनू के साथ भाग गई। शाम को राजेश घर पर अपने दोनों बेटों के साथ था। बड़ा बेटा मोहित चिप्स खरीदने बाहर गया, तभी राजेश ने छोटे बेटे भारत को कीटनाशक पिला दिया और खुद भी वही जहर पी लिया। मोहित लौटा तो उसने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी इकट्ठा हो गए। पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही भारत की मौत हो गई। राजेश की हालत गंभीर बनी हुई थी और वह बयान देने की स्थिति में नहीं था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply